जर्मनी की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे खदिरा ने संन्यास की घोषणा की

बर्लिन, 20 मई (आईएएनएस)। वर्ष 2014 में फीफा विश्व कप जीतने वाली जर्मनी फुटबाल टीम का हिस्सा रहे सेमी खदिरा ने फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की है। जर्मन लीग बंदुेसलीगा में हर्था बर्लिन के लिए खेलने वाले मिडफील्डर खदिरा ने कहा कि बंदुेसलीगा में शनिवार को होने वाला मैच उनका अंतिम मैच होगा।
खदिरा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह एक ऐसा समय है जब मुझे अहसास हुआ कि अब मैं और खेलने में सक्षम नहीं हूं। दर्द बहुत बड़ा है। यह एक मुश्किल कदम है, लेकिन सही है। 15 साल के अपने पेशेवर फुटबाल करियर में मैंने कई यादगार छाप छोड़ी है।
डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के लिए 77 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खदिरा 2014 में ब्राजील में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने मेजबान ब्राजील के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 7-1 के स्कोर में एक गोल किया था।
क्लब स्तर पर भी खदिरा का शानदार करियर रहा है। वह 2014 में चैंपियंस लीग खिताब जीतने वाली रियल मैड्रिड टीम का अहम हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने इटालियन क्लब जुवेंतस के साथ पांच बार सेरी ए खिताब जीते हैं। साथ ही वह 2007 में स्टटगार्ट के साथ जर्मन लीग बंदुेसलीगा खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य भी रह चुके हैं।
खदिरा जनवरी से ही हर्था बर्लिन के लिए खेल रहे हैं और शनिवार को हॉफेनहीम के खिलाफ होने वाला मैच उनका आखिरी मैच होगा।
–आईएएनएस
ईजेडए/आरजेएस