लीग 1 : लेन्स को 2 – 1 से हराकर टॉप पर पहुंची पीएसजी

बर्लिन, 2 मई (आईएएनएस)। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने नेमार की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए लेन्स को 2 -1 से हराकर लीग 1 में टॉप स्थान हासिल कर लिया।
शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में नेमार ने 33वें मिनट में गोल करके पीएसजी को 1-0 की बढ़त बना ली। टीम ने इसके बाद दूसरे हाफ में 53वें मिनट में मा*++++++++++++++++++++++++++++र्*न्होस के गोल के सहारे स्कोर 2-0 कर दिया।
लेन्स ने हालांकि इग्नेटियस द्वारा 61वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत अपना खाता खोल लिया। लेकिन वह पीएसजी की बराबरी नहीं कर सकी और उसे एक गोल के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
–आईएएनएस
ईजेडए/आरजेएस