एएफसी चैंपियंस लीग में एफसी गोवा ऐतिहासिक जीत से चूका

फातोर्दा (गोवा), 27 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी गोवा को एएफसी चैंपियंस लीग (एसीएल) के ग्रुप चरण के अपने पांचवें मुकाबले में कतर के अल रेयान क्लब के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा।
सोमवार रात यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ई के इस मुकाबले में जॉर्ज ओर्टिज ने तीसरे मिनट में ही गोल करके गोवा को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। मेजबान टीम ने इस बढ़त को आखिर तक कायम रखा। लेकिन 89वें मिनट में अली फरीदून ने शानदार गोल करके अल रेयान को 1-1 की बराबरी दिला दी।
एफसी गोवा की टीम अंकतालिका में तीन अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है जबकि अल रेयान दो अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
–आईएएनएस
ईजेडए/एएनएम