टेनिस : बार्सिलोना ओपन में खिताब के लिए भिड़ेंगे नडाल और सितसिपास



बार्सिलोना, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने हमवतन पाब्लो कैरेनो बुस्ता अगुट को 6-3, 6-2 से हराकर करियर में 12वीं बार बार्सिलोना ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब खिताब के लिए उसका सामना वल्र्ड नंबर 5 मिस्र के स्टेफानोस सितसिपास से होगा।

11 बार बार्सिलोना ओपन का खिताब जीत चुके नडाल शनिवार रात इस जीत के साथ ही बुस्ता के खिलाफ अब अपना एटीपी करियर रिकॉर्ड 8-0 का कर लिया है।

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने 89 मिनट में यह मुकाबला जीतकर 69वीं बार क्ले कोर्ट के फाइनल में प्रवेश किया।

नडाल ने इस जीत के बाद कहा, इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर मैं बहुत खुश हूं। यह एक घरेलू टूर्नामेंट है और मेरे लिए यह काफी महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि आज मैंने अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया।

अपने 12वें एटीपी 500 टूर्नामेंट खिताब की तलाश में लगे नडाल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 12 या उससे ज्यादा बार एक ही टूर्नामेंट को जीता है। उन्होंने 12 बार रोलां गैरों खिताब भी अपने नाम किया है।

नडाल का बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल और फाइनल में 23-1 का रिकॉर्ड है वह एक अब तक केवल एक ही बार 2019 में डोमिनीक थिएम से हारे हैं।

फाइनल में अब नडाल का सामना सितसिपास से होगा। दोनों खिलाड़ी इससे पहले 2018 में भी बार्सिलोना ओपन के फादनल में एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर उतर चुके हैं, जहां नडाल ने सितसिपास को मात दी थी

– -आईएएनएस

ईजेडए/आरएचए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button