ला लीगा : बेंजमा के 2 गोल से टॉप पर पहुंची रियल मैड्रिड

मैड्रिड, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। करीम बेंजमा के दो गोलों की मदद से रियल मैड्रिड ने केडिज को 3-0 से हराकर ला लीगा में फिर से टॉप स्थान हासिल कर लिया।
डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद रियल मैड्रिड 70 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर काबिज एथलेटिको मैड्रिड के भी 70 ही अंक है, लेकिन हेड टू हेड रिकॉर्ड के कारण रियल टॉप पर है।
बुधवार रात खेले गए इस मुकाबले में रियल मैड्रिड के लिए 30वें मिनट में पेनाल्टी पर पहला गोल दागा। उनका सीजन का यह 20वां गोल है। इसके बाद अल्वारो ओरियोजोला ने 33वें मिनट में गोल करके रियल मैड्रिड की बढ़त को दोगुना कर दिया।
बेंजमा ने फिर 40वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके स्कोर 3-0 से रियल मैड्रिड के पक्ष में कर दिया
अन्य मुकाबलों में रियल बेटिस और एथलेटिक बिल्बाओ ने गोलरहित ड्रॉ खेला जबकि ओसासुना ने वालेंसिया को 3-1 से मात दी।
– -आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस