बुंदेसलीगा : बर्लिन पर जीत के बाद डॉर्टमंड चैंपियंस लीग की रेस में कायम

बर्लिन, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। जर्मन क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड ने बुंदेसलीगा लीग में यूनियन बर्लिन 2-0 से हराकर चैंपियंस लीग में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात यहां खेले गए मुकाबले में मार्को रुइस ने 27वें मिनट और राफेल गुइरिनो ने 88वें मिनट में गोल दागे।
एक अन्य मुकाबले में वोल्फसबर्ग ने स्टटगार्ट को 3-1 से हरा दिया। वोल्फसबर्ग अब तालिका में तीसरे नंबर पर है। बायर्न म्यूनिख अभी टॉप पर है।
वहीं, मैंज भी वेर्डर ब्रेमन को 1-0 से मात देकर हर्था बर्लिन से आगे निकल गया है।
–आईएएनएस
ईजेडए/एएनएम