बुंदेसलीगा : बायर्न म्यूनिख ने लेवरकुसेन को हराया, शाल्के बाहर

बर्लिन, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। बायर्न म्यूनिख ने शुरुआती मिनटों में ही किए गए दो गोल की बदौलत बायर लेवरकुसेन को 2-0 से हराकर जर्मन लीग बुंदेसलीगा में अपनी लगातार नौवीं जीत दर्ज कर ली।
डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में बायर्न म्यूनिख के लिए दोनों गोल पहले 13 मिनट के अंदर आए। टीम के लिए पहला गोल एरिक मैक्सिम चोउपो मोटिंग ने सातवे और दूसरा गोल जोशुआ किमिच ने 13वें मिनट में किया।
इस जीत के बाद टॉप पर कायम बायर्न म्यूनिख ने आरबी लिपजिग से 10 अंकों का फासला बढ़ा लिया है
एक अन्य मुकाबले में शाल्के को अर्मिनिया के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। अर्मिनिया के लिए एकमात्र गोल फेबियन क्लॉस ने 50वें मिनट में किया।
इस हार के बाद 2018 की उपविजेता शाल्के को रेलिगेट का सामना करना पड़ा है। टीम को पिछले 46 लीग मैचों में से केवल दो में ही जीत मिली है।
–आईएएनएस
ईजेडए/आरएचए