आईसीसी वनडे रैंकिंग : कोहली को पछाड़कर नंबर-1 बल्लेबाज बने बाबर (लीड-1)



नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली अक्टूबर 2017 में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को पछाड़कर नंबर-1 बल्लेबाज बने थे और तभी से उनके सिर यह ताज सजा हुआ था लेकिन करीब साढ़े तीन वर्षो में पहली बार कोहली शीर्ष स्थान से हट गए हैं।

बाबर 865 रेटिंग अंकों के साथ वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं जबकि कोहली 857 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। बाबर और कोहली के बीच आठ अंकों का फासला है। तीसरे स्थान पर भारत के रोहित शर्मा हैं।

बाबर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था। जब इस सीरीज की शुरूआत हुई थी तो बाबर के 837 रेटिंग अंक थे। बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 103 रन बनाए थे जिसके बाद उनके रेटिंग अंक 858 हो गए थे।

इसके बाद दूसरे मैच में बाबर ने 32 रन बनाए और उनका रेटिंग अंक घटकर 852 हो गया था। लेकिन तीसरे और अंतिम मैच में बाबर ने 94 रन बनाए और इसके साथ ही वह कोहली से आगे निकल गए।

बाबर पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज हैं जो आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। उनसे पहले जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) वनडे में शीर्ष रैंकिंग हासिल कर चुके हैं।

26 वर्षीय बाबर ने मई 2015 में वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने अबतक 80 मैचों में 56.83 के औसत से 3808 रन बनाए थे। बाबर ने अबतक 13 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं।

इस बीच, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान पांच स्थान की छलांग के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 101 रन बनाए थे।

इनके अलावा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चार स्थान के सुधार के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 11वें नंबर पर आ गए हैं जबकि स्पिनर मोहम्मद नवाज 96वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button