शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की : मोर्गन



चेन्नई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में 10 रनों से हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि जिस तरह से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की वो शानदार थी।

नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा के 80 और राहुल त्रिपाठी के 53 रनों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए थे जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी थी।

मोर्गन ने कहा, शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। राणा और त्रिपाठी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और मध्यक्रम के लिए सही मायना तय किया जिससे वो बिना दबाव में आए खेल सकें।

कप्तान ने टीम के गेंदबाजी आक्रमण की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, गेंदबाजों ने हमें अच्छी शुरुआती दिलाई। पावरप्ले में भी टीम ने बेहतर किया। हमारे पास मुख्य कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम हैं जो बेहतरीन कोच हैं।

मोर्गन ने कहा, कोच का मुख्य काम टीम से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करना है। आईपीएल नतीजों का खेल है और यह तभी आएगा जब खिलाड़ी वैसा प्रदर्शन करेंगे जैसा कि टीम चाहती है।

— आईएएनएस

एसकेबी/एएसएन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button