दारसी ब्राउन ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए वनडे में किया डेब्यू
माउंट माउंगानुई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाईमहिला टीम की तेज गेंदबाज दारसी ब्राउन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया।
मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने ट्वीट कर कहा, ब्राउन के लिए शानदार पल है, उन्हें ऑस्ट्रेलिया की लेजेंड शेली नित्चके ने वनडे कैप नंबर 144 प्रदान की।
ब्राउन ने 17 वर्ष की उम्र में महिला बिग बैश लीग में डेब्यू किया था।
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
–आईएएनएस
एसकेबी/एएसएन