ऑस्ट्रेलियन ओपन : सिनर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे सितसिपास

मेलबर्न, 26 जनवरी (आईएएनएस)। स्टेफानोस सितसिपास ने बुधवार को यहां क्वार्टर फाइनल में इटली के जानिक सिनर को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
वहीं, दूसरे मु़काबले में अमेरिकी नंबर 1 टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ विश्व नंबर 4 खिलाड़ी ने दो घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में सिनर को 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर जीत का सिलसिला बनाए रखा।
सभी चार ब्रेक पॉइंट जीतने सितसिपास ने प्रत्येक सेट में अपना नुकसान जल्दी किया। सर्विस के दौरान, उन्हें केवल एक बार ड्यूस तक पहुंचाया गया। इसके बाद कभी भी ब्रेकपॉइंट का सामना नहीं करना पड़ा।
सितसिपास ने कहा, जानिक एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए मैंने अपने सर्वश्रेष्ठ शॉट्स पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने मेरी सोच से कहीं ज्यादा बेहतर खेल दिखाया।
उन्होंने कहा, मैंने मैच में अपनी रणनीति का इस्तेमाल किया और उसी हिसाब ने मैंने सर्विस की। उससे मैं बहुत खुश हूं। यहां लोगों का समर्थन वास्तव में अविश्वसनीय है।
–आईएएनएस
आरजे/एएनएम