यूपी और आंध्र में विधान परिषद के लिए चुनाव 28 जनवरी को
नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो साल पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है।
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीट और आंध्र प्रदेश में 1 सीट के लिए 28 जनवरी को चुनाव होंगे।
इसके लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव गतिविधि में शामिल सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा एंट्री और एक्जिट गेट पर हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग भी अनिवार्य किया गया है।
चुनाव आयोग ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से किया जाना जरूरी होगा।
आंध प्रदेश में एक सीट पोथुला सुनीता के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और समाजवादी पार्टी के अहमद हसन का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये सीटें खाली हो रही हैं।
भाजपा का सदन में पहले से ही बहुमत है और इन चुनावों के बाद उनकी संख्या विधान परिषद में और बढ़ने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
एसकेपी