Nokia ने भारत में लॉन्च किया दमदार Smart AC! स्मार्टफोन से कर सकेंगे कंट्रोल, जानें कितनी है कीमत
Nokia AC को स्मार्टफोन्स से भी कंट्रोल किया जा सकता है.
Nokia के इस AC को भारत में ही डिज़ाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है. नोकिया के एयर कंडीशनर्स में सेल्फ क्लीनिंग टेक्नोलॉजी के साथ फोर-इन-वन अजस्टेबल इनवर्टर मोड दिया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 22, 2020, 11:54 AM IST
फ्लिपकार्ट का दावा है कि नोकिया एयर कंडीशनर्स को खास तौर से भारतीय यूज़र्स को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है. नोकिया एयर कंडीशनर्स में नेगेटिव आयोनाइजर के साथ सिक्स-इन-वन एयर फिल्टर भी मिलेगा. इन फीचर्स के अलावा इसमें कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं.
Get ready to enjoy pure and cool air with Nokia air conditioners from Flipkart. Coming soon in India. https://t.co/AXQSlMgNn6 https://t.co/Z5Gnb3hm6n pic.twitter.com/fUZe075CXr
— Nokia (@nokia) December 21, 2020
फोन से करें कंट्रोल
खास बात ये है कि इन एयर कंडीशनर्स को आप अपने स्मार्टफोन्स से भी कंट्रोल कर सकेंगे. इसके अलावा AC को मेनटेन रखने के लिए समय-समय पर क्लीनर रिमाइंडर और स्मार्ट डायग्नोसिस जैसे नोटिफिकेशन्स भी मिलेंगे. कंपनी ने कहा है कि इसमें दी गई स्मार्ट टेक्नोलॉजी से ये क्लाइमेट कंडीशन्स को मॉनिटर करता है और कमरे के अंदर की हवा से इंप्योरिटी भी कम कर सकता है.
ये एयर कंडीशनर डुअल रोटरी कंप्रेसर और बिना ब्रश वाले DC मोटर से लैस हैं. नोकिया एयर कंडीशरनर्स में दिए गए कस्टमाइज्ड यूज़र प्रोफाइल और मल्टीपल शेड्यूलर जैसे स्मार्ट फीचर इसे और खास बना देते हैं. इन एयर कंडीशनर्स में रैपिड कूलिंग फीचर के साथ कंपनी ने एंटी-कोरोसिव इंटरनल्स भी दिए हैं.
Nokia AC में 100% कॉपर होने के दावा किया गया है. इसके साथ ही इसमें फोर-वे क्रॉसिंग टर्बोल क्रॉस फ्लो फैन दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इस AC के साथ स्टेब्लाइजर लगाने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि इसमें 145 से 256V तक का वोल्टेज रेंज दिया गया है.