सलमान खान ने पंकज त्रिपाठी के लिए पहली बार किया ये काम, सुनकर आप भी कहेंगे वाह!
सलमान खान, पंकज त्रिपाठी (Photo Credit- @beingsalmankhan/@pankajtripathi/Instagram)
सलमान खान (Salman Khan) ने पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म ‘कागज’ (Kaagaz) के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. उन्होंने इस फिल्म के लिए एक कविता (Poetry) पढ़ी है, जो इसकी कहानी के सार को कहती है.
दरअसल, हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो रिलीज हुआ है. जिसमें सलमान खान एक कविता पढ़ते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि सलमान फिल्म ‘कागज’ की कहानी का सार कविता के जरिए समझा रहे हैं. सलमान जिंदगी में कागज की अहमियत को बता रहे हैं. इस कविता के बोल बेहद खूबसूरत हैं, जिसके सुनकर हर कोई सलमान खान की तारीफें करता दिखाई दे रहा है. ये कविता कुछ यूं शुरु होती है- ‘कुछ नहीं है, मगर है सब कुछ भी, क्या अजब चीज़ है ये काग़ज़ भी’… यहां देखें वीडियो-
बता दें कि फिल्म कागज का निर्माण सलमान खान और सतीश कौशिक की कंपनी ने किया है. ये पहली बार है जब सलमान खान ने किसी फिल्म में कविता पढ़ी है. उनका ये अंदाज सलमान खान के फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि ये फिल्म एक एक ऐसे शख्स के बारे में जिसे कागज पर मृत बता दिया गया. वो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है.