टीम इंडिया नहीं सह पाएगी रवींद्र जडेजा की चोट का दर्द, जानें क्यों खलेगी कमी
रवींद्र जडेजा भारत के चौथे खिलाड़ी हैं, जो चोट लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया से लौटेंगे.
चोट से परेशान टीम इंडिया (Team India) को जोरदार झटका लगा है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं. जडेजा एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सीरीज में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ एक पारी में 4 विकेट भी झटके हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 9, 2021, 10:05 PM IST
रवींद्र जडेजा चोट की वजह से सिडनी टेस्ट (Sydney Test) की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. उनकी उंगली की चोट इतनी गंभीर है कि वे ब्रिस्बेन में प्रस्तावित चौथे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे. इसकी बजाय जडेजा स्वदेश लौट आएंगे. जडेजा से पहले भी मोहम्मद शमी, उमेश यादव और केएल राहुल चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौट चुके हैं. लेकिन जडेजा का चोटिल होना, इन तीनों के मुकाबले भारत को ज्यादा महंगा पड़ सकता है.
दरअसल, रवींद्र जडेजा इन दिनों अपने करियर के स्वर्णिम दौर से गुजर रहे हैं, जहां उनका बल्ला भी बोल रहा है और गेंद भी कहर बरपा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी टेस्ट सीरीज को ही ले लीजिए. जडेजा इस सीरीज का पहला मैच नहीं खेले थे. इसके बावजूद वे सबसे अधिक रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दमदारी से मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: ‘घर के शेर’ हैं भारत के बल्लेबाज, देखिए पिछले 10 मैच का रिपोर्ट कार्डरवींद्र जडेजा ने सीरीज के 2 मैच की 3 पारियों में 7 विकेट झटके हैं. वे अभी विकेट लेने के मामले में छठे नंबर पर हैं. उनसे ज्यादा विकेट वही 5 गेंदबाज ले पाए हैं, जो तीनों टेस्ट खेले हैं. हालांकि, स्ट्राइक रेट में ये पांचों गेंदबाज भी जडेजा से पीछे हैं. जडेजा का स्ट्राइक रेट 32.1 और औसत 15.00 है. औसत में सिर्फ पैट कमिंस (14.28), जडेजा से बेहतर दिखते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत ने बनाया खराब रिकॉर्ड, एक पारी में 3 बल्लेबाज रन आउट हुए
रवींद्र जडेजा ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार 57 रन बनाए थे. उन्होंने इस मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ 121 रन की साझेदारी की थी, जो मैचविनिंग साबित हुई. जडेजा ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी अच्छी बैटिंग की और 28 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह उनका सीरीज में औसत 85.00 रहा, जो किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है.
रवींद्र जडेजा दोनों ही टीम की ओर से एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सीरीज में अर्धशतक भी लगाया है और किसी पारी में 4 विकेट झटके हैं. जाहिर है रवींद्र जडेजा की भरपाई कर पाना भारतीय टीम के लिए मुश्किल होगा. कम से कम इस सीरीज में भारत को उनकी कमी खलने वाली है.