दीपक हुड्डा ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, क्रुणाल पंड्या से हुआ झगड़ा!


नई दिल्ली. कोरोना के बाद पहली बार भारत का घरेलू सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ रविवार को शुरू हो रहा है लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आया है. खबरों के मुताबिक बड़ौदा के उपकप्तान दीपक हुड्डा ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. कप्तान क्रुणाल पंड्या से लड़ाई को इसकी वजह बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या के बीच कहासुनी हुई. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का आरोप है कि क्रुणाल पंड्या ने उन्हें गाली दी, इसी बात से नाराज होकर उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया.

सूत्रों की मानें तो दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के बीच वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में झगड़ा हुआ. हुड्डा का दावा है कि कप्तान क्रुणाल पंड्या ने उन्हें प्रैक्टिस से रोका और उनके साथ गलत व्यवहार किया. हुड्डा ने इसके बाद बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल लिख क्रुणाल पंड्या की शिकायत की. हुड्डा ने दावा किया कि क्रुणाल पंड्या ने उन्हें गाली दी और वो सैयद मुश्ताक टी20 टूर्नामेंट से नाम वापस ले रहे हैं.

पहले मैच में हुड्डा ही टीम में नहीं थे
न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक हुड्डा को रविवार को होने वाले मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था, जबकि वो उपकप्तान हैं. इसी बात से दीपक हुड्डा दबाव में थे और इसीलिए उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. बता दें दीपक हुड्डा बड़ौदा के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. हुड्डा ने बड़ौदा के लिए 46 फर्स्ट क्लास मैच, 68 लिस्ट ए मैच और 123 टी20 मैच खेले हैं. इस बार बड़ौदा की टीम में यूसुफ पठान भी नहीं हैं ऐसे में हुड्डा का टूर्नामेंट से नाम वापस लेना एक बड़ा झटका है.सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की टीमें और ग्रुप्स

एलीट ग्रुप ए : जम्मू कश्मीर , कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, रेलवे , त्रिपुरा (स्थान : बेंगलुरू)
एलीट ग्रुप बी : ओडिशा, बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, असम , हैदराबाद (स्थान : कोलकाता)
एलीट ग्रुप सी : गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा, उत्तराखंड (स्थान : वडोदरा)
एलीट ग्रुप डी : सेना, सौराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश , गोवा (स्थान : इंदौर)
एलीट ग्रुप ई : हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, केरल, पुडुच्चेरी (स्थान : मुंबई)
प्लेटसमूह : चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम , अरुणाचल प्रदेश (स्थान : चेन्नई) .





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button